चीनी केंद्रीय सैन्य आयोग ने 25 दिसंबर को पेइचिंग में जनरल के पद पर पदोन्नति करने का समारोह आयोजित किया। केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने समारोह में भाग लिया।
इस मौके पर केंद्रीय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष चांग योश्या ने शी चिनफिंग द्वारा हस्ताक्षरित आदेश पढ़ा। उपाध्यक्ष ह वेईतोंग ने समारोह की अध्यक्षता की।
इस बार दक्षिण थिएटर कमांड के राजनीतिक कमिश्नर वांग वनछ्वान और नौसैना के कमांडर हू चोंगमिंग को जनरल के पद पर पदोन्नत किया गया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)