चीनी महिला भारोत्तोलन खिलाड़ी ने तोड़े दो विश्व रिकॉर्ड

चीनी खिलाड़ी ल्याओ क्वीफांग ने 9 मई को दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में चल रही एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में महिला 71 किलो वर्ग के तीन स्वर्ण पदक जीते और स्नैच तथा टोटल रिजर्ट दो इवेंट्स के विश्व रिकॉर्ड भी तोड़े । प्रतियोगिता में ल्याओ क्वीफांग ने अपना दबदबा दिखाकर बड़ी बढ़त से जीत हासिल.

चीनी खिलाड़ी ल्याओ क्वीफांग ने 9 मई को दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में चल रही एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में महिला 71 किलो वर्ग के तीन स्वर्ण पदक जीते और स्नैच तथा टोटल रिजर्ट दो इवेंट्स के विश्व रिकॉर्ड भी तोड़े । प्रतियोगिता में ल्याओ क्वीफांग ने अपना दबदबा दिखाकर बड़ी बढ़त से जीत हासिल की ।उन का टोटल रिजर्ट रजत पदक विजेता से 29 किलो से अधिक था ।

स्नैच की स्पर्द्धा में उन्होंने 120 किलो से नया विश्व रिकार्ड स्थापित किया ।क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 148 किलो से पहला स्थान प्राप्त किया । महिला 71 वर्ग पेरिस ओलंपिक की औपचारिक इवेंट है ।मौजूदा एशियाई चैंपियनशिप एशियाई देशों व क्षेत्रों के खिलाड़ियों के लिए ओलंपिक पात्रता रैंकिंग का एक अहम पड़ाव है ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप  , पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News