चीनी भाषा ने बहुपक्षवाद बढ़ाने के लिए योगदान दिया है : चीनी विदेश मंत्रालय

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 20 अप्रैल को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि आज 14वां संयुक्त राष्ट्र चीनी दिवस है ।चीनी भाषा यूएन की 6 औपचारिक भाषाओं में से एक है और विश्व में सर्वाधिक प्रयोग होने वाली भाषाओं में से एक भी है ।चीनी भाषा विश्व में सक्रियता से यूएन.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 20 अप्रैल को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि आज 14वां संयुक्त राष्ट्र चीनी दिवस है ।चीनी भाषा यूएन की 6 औपचारिक भाषाओं में से एक है और विश्व में सर्वाधिक प्रयोग होने वाली भाषाओं में से एक भी है ।चीनी भाषा विश्व में सक्रियता से यूएन की आवाज व मत प्रसारित करती है ।उसने यूएन के सुचारू संचालन ,विश्व के विभिन्न देशों के संवाद और बहुपक्षवाद बढ़ाने के लिए सकारात्मक योगदान दिया है ।

वांग वनपिन ने कहा कि अब विश्व के 180 से अधिक देशों और क्षेत्रों में चीनी भाषा पढ़ायी जाती है और 82 देशों ने चीनी भाषा को राष्ट्रीय शिक्षा व्यवस्था में शामिल कराया है ।विदेशों में चीनी भाषा सीखने वाले लोगों की संख्या 3 करोड़ से अधिक है और चीनी भाषा सीखने तथा उसका प्रयोग करने वाले लोगों की संख्या करीब 20 करोड़ है ।हम विश्व में अधिकाधिक लोगों का चीनी भाषा सीखने का स्वागत करते हैं । प्रवक्ता ने बताया कि यूएन आदि बहुपक्षीय मंचों में चीनी भाषा का व्यापक प्रयोग चीन और यूएन के बीच सहयोग गहराने का एक लघु चित्र है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) 

- विज्ञापन -

Latest News