विज्ञापन

पेरिस ओलंपिक में चीनी खिलाड़ी 30 खेलों की 236 इवेंटों की स्पर्द्धा में उतरेंगे

30 खेलों की 236 इवेंटों की स्पर्द्धा में उतरेंगे ,जो इतिहास में सर्वाधिक है ।

पेरिस ओलंपिक के लिए 42 ओलंपिक चैंपियनों समेत चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल 13 जुलाई को गठित हुआ ।वे 30 खेलों की 236 इवेंटों की स्पर्द्धा में उतरेंगे ,जो इतिहास में सर्वाधिक है ।

टेबल टेनिस और गोताखोरी में चीनी टीम का वर्चस्व स्पष्ट है ।पेरिस ओलंपिक में वे सभी स्वर्ण पदक अपने नाम करने की कोशिश करेंगे ।चीनी टेबल टेनिस टीम के कप्तान मा लोंग अपने छठे ओलंपिक स्वर्ण पदक के अभियान पर उतरेंगे ,जबकि महिला खिलाड़ी सुन इंगशा महिला टीम ,महिला एकल और महिला मिश्रित तीन इवेंटों में भाग लेंगे ।

वर्ष 1984 लॉस एंजल्स ओलंपिक से चीनी गोताखोरी टीम ने कुल 47 ऑलंपिक स्वर्ण पदक जीते हैं ।पेरिस ओलंपिक में चीनी टीम का लक्ष्य सभी स्वर्ण पदक बटोरना है ।
चीनी भारोत्तोलन टीम ने पिछले ओलंपिक में सात स्वर्ण पदक जीते थे ।इस बार प्रतियोगिता नियमों के बदलाव से चीनी टीम ने सिर्फ 3 पुरुष और 3 महिला खिलाड़ी भेजे ।लेकिन उनको चीनी शक्ति का दबदबा दिखाने का संकल्प है ।


चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल युवा खिलाड़ियों से भरा है ।11 वर्षीय स्केटबोर्ड खिलाड़ी चोंग हाओहाओ सबसे युवा खिलाड़ी हैं ।वह इस साल प्राइमरी स्कूल से पास हुई हैं ।वे पेरिस में अपने जीवन का सुनहरा सपना देखेंगी ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Latest News