Chinese-Style Modernization : चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी और राज्य परिषद ने सोमवार की सुबह पेइचिंग जन वृहद भवन में वर्ष 2025 वसंत त्योहार मनाने का मिलन समारोह आयोजित किया। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भाषण देकर सीपीसी केंद्रीय कमेटी और राज्य परिषद की ओर से राष्ट्र की विभिन्न जातियों की जनता, हांगकांग, मकाओ व थाईवान की जनता और प्रवासी चीनियों को नये साल की शुभकामनाएं दीं।
शी ने अपने भाषण में बल दिया कि पिछले ड्रैगन वर्ष में हम ने ऊर्जावान व बुलंद भावना से संघर्ष किया और तूफान से गुज़रकर इंद्रधनुष को देखा। गंभीर और जटिल परिस्थिति का सामना करते हुए हमने चतुर्मुखी नीतियां लागू कर कठिनाइयां दूर कीं और चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण ने नया व ठोस कदम उठाया है।
उन्होंने कहा कि पिछले साल हमने गुणवत्ता विकास बढ़ाया, जिससे अर्थव्यवस्था अच्छी हो रही है। हमने फिर साबित किया है कि कोई भी कठिनाई व बाधा चीनी जनता का बेहतर जीवन का अनुसरण करने वाला कदम नहीं रोक सकती और हमारी शक्तिशाली देश निर्माण और राष्ट्रीय पुनरोत्थान की ऐतिहासिक प्रक्रिया बाधित नहीं कर सकती।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 14वीं पंचवर्षीय योजना का अंतिम साल है। हमें स्थिरता से आगे बढ़ने के मूल सिद्धांत पर कायम रहकर नये विकास की स्थिति तैयार करने में तेजी लाकर, चौतरफा सुधार और गहराने और उच्च स्तरीय खुलेपन का विस्तार करना चाहिए। उन्होंने बल दिया कि हमें हमेशा जन केंद्रित होकर जन जीवन निरंतर उन्नत करना चाहिए ताकि आधुनिकीकरण निर्माण की अधिक उपलब्धियां अधिक न्यायपूर्ण रूप से समग्र जनता तक पहुंचे।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)