चीनी महिला फुटबाल टीम की मुख्य कोच श्वी छिंगश्या सर्वश्रेष्ठ एशियाई महिला कोच निर्वाचित

वर्ष 2022 एशियाई फुटबाल संघ का पुरस्कार वितरण समारोह 31 अक्तूबर को कतर की राजधानी दोहा में आयोजित हुआ ।चीनी महिला फुटबाल टीम की मुख्य कोच श्वी छिंगश्या सर्वश्रेष्ठ एशियाई महिला कोच के रूप में निर्वाचित हुईं । टीम के साथ पैरिस ओलंपिक के क्वालिफाई मैच में भाग ले रही श्वी छिंगश्या पुरस्कार वितरण समारोह.

वर्ष 2022 एशियाई फुटबाल संघ का पुरस्कार वितरण समारोह 31 अक्तूबर को कतर की राजधानी दोहा में आयोजित हुआ ।चीनी महिला फुटबाल टीम की मुख्य कोच श्वी छिंगश्या सर्वश्रेष्ठ एशियाई महिला कोच के रूप में निर्वाचित हुईं ।

टीम के साथ पैरिस ओलंपिक के क्वालिफाई मैच में भाग ले रही श्वी छिंगश्या पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित नहीं हुईं ।चीनी फुटबाल संघ के अध्यक्ष सोंग काई ने उनकी ओर से पुरस्कार लिया ।श्वी छिंगश्या ने खिलाड़ी की हैसियत से महिला फुटबाल एशिया कप जीता था ।पिछले साल उन्होंने मुख्य कोच के रूप में चीनी टीम को भारत में आयोजित एशिया कप जिताया था ।

सउदी अरब के खिलाड़ी सालेम अल दावसारी को सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबालर की उपाधि मिली ,जबकि आस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी समानशा खेर सर्वश्रेष्ठ एशियाई महिला फुटबालर निर्वाचित की गयीं ।जापानी पुरुष टीम के मुख्य कोच हाजीमे मोरियासु ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष कोच का पुरस्कार प्राप्त किया।

- विज्ञापन -

Latest News