खन्ना में बड़ा हादसा टला, अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से अलग हुए डिब्बे; यात्रियों में अफरा-तफरी मची, 10 किमी चलने के बाद रूका इंजन

खन्ना। खन्ना रेलवे स्टेशन पर आज एक बड़ा रेल हादसा टल गया जब पटना से जम्मू जा रही 12355 अर्चना एक्सप्रेस का इंजन डिब्बों से अलग हो गया। इस घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद इंजन खन्ना से करीब 10 किलोमीटर आगे चला गया जबकि यात्रियों से भरे डिब्बे खन्ना से.

खन्ना। खन्ना रेलवे स्टेशन पर आज एक बड़ा रेल हादसा टल गया जब पटना से जम्मू जा रही 12355 अर्चना एक्सप्रेस का इंजन डिब्बों से अलग हो गया। इस घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद इंजन खन्ना से करीब 10 किलोमीटर आगे चला गया जबकि यात्रियों से भरे डिब्बे खन्ना से आगे समराला फ्लाईओवर के पास रेलवे लाइनों पर खड़े रहे।

जब यात्रियों को इसके बारे में पता चला, तो उन्होंने तुरंत रेलवे विभाग को सूचित किया। रेलवे विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इंजन को खन्ना से करीब 10 किलोमीटर दूर न्यू खन्ना रेलवे स्टेशन पर रोक दिया। करीब आधे घंटे बाद इंजन को वापस लाया गया और फिर उसे डिब्बों से जोड़ा गया। हादसा सुबह 9.30 बजे हुआ है।

बता दें कि किसान आंदोलन के चलते रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की भीड़ नहीं थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि बॉक्स और इंजन के बीच का क्लैंप टूट गया, जिससे इंजन अलग हो गया। रेलवे विभाग फिलहाल इसका जांच कर रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News