ढाका: बंगलादेश की राजधानी ढाका के कफरूल इलाके में गुरुवार सुबह छंटनी और बंदी के विरोध में रेडीमेड कपड़ा श्रमिकों की पुलिस और सेना के जवानों के साथ झड़प हो गई।
द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और सेना के दो वाहनों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी, जिनमें कफरुल थाना के प्रभारी अधिकारी काजी गोलाम मुस्तफा का वाहन भी शामिल था।