चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने 30 दिसंबर को वर्ष 2022 में दस ससे बड़ी घरेलू खबरें और दस सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय खबरें जारी कीं । दस सबसे बड़ी घरेलू खबरें ये हैं- पहला ,सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस का सफल आयोजन हुआ ।चौतरफा तौर पर आधुनिक समाजवादी देश के निर्माण की नयी यात्रा में ठोस कदम उठाया गया और शी चिनफिंग सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव निर्वाचित हुए ।दूसरा ,वर्ष 2022 में चीन की जीडीपी 1200 खरब युआन से पार कर गयी ।चीनी अर्थव्यवस्था विश्व आर्थिक बहाली के लिए मजबूत शक्ति प्रदान करती रही ।
तीसरा ,चीन ने कोरोना महामारी के नियंत्रण की नीतियों का निरंतर सुधार कर महामारी की रोकथाम और सामाजिक व आर्थिक विकास में तालमेल बिठाया ।चौथा ,वर्ष 2022 में चीन का अनाज उत्पादन फिर रिकार्ड ऊँचाई पर पहुंचा ।पांचवां ,हांगकांग की मातृभूमि में वापसी की 25वीं वर्षगांठ मनायी गयी ।छठा ,पूर्व नेता च्यांग च्यमिन का निधन हुआ ।सातवां ,चीनी स्पेस स्टेशन का पूरा निर्माण किया गया ।आठवां ,वर्ष 2022 पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक और शीतकालीन पैरा ओलंपिक का सफल आयोजन किया गया ।चीनी प्रतिनिधिमंडल ने इतिहास में अपना सब से अच्छा प्रदर्शन किया ।नौवां ,पैइ ह थ्येन पन बिजली घर का बिजली उत्पादन शुरू हुआ ।विश्व में सबसे बड़ा स्वच्छ ऊर्जा गलियारा निर्मित हो चुका है ।दसवां ,अमेरिकी कांग्रेस की नेता नेंसी पैलोसी ने तथाकथित थाईवान की यात्रा की ।पीएलए ने संयुक्त सैन्य कार्रवाई कर इस का मजबूत जवाब दिया ।
दस सब सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय खबरें क्रमशः ये हैं- पूरे विश्व ने सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस पर ध्यान दिया ।अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने चीनी आधुनिकीकरण द्वारा मानव विकास कार्य में दिये गये योगदान का उच्च मूल्यांकन किया ।चीनी राष्ट्राध्यक्ष की कूटनीति ने प्रमुख राष्ट्र का नेतृत्व दिखाया और वैश्विक शासन में एशियाई वक्त आया ।तीसरा ,रूस पर अमेरिका समेत पश्चिम के अत्याधिक दबाव से रूस-यूक्रेन मुठभेड़ पैदा हुई ।वैश्विक कोरोना महामारी जारी रही ।
अमेरिकी फेडरल संघ द्वारा तीव्रता से ब्याज उन्नत करने से अंतरराष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था को बड़ा झटका लगा ।ब्रिटेन की राजनीतिक स्थिति अस्थिर रही और एक साल में दो बार प्रधानमंत्री का बदलाव हुआ ।खुनमिंग—मोनट्रील वैश्विक जैव विविधता ढांचा संपन्न हुआ ।शीतकालीन ओलंपिक और शीतकालीन पैरा ओलंपिक पेइचिंग में सफलता से आयोजित हुआ और पेइचिंग विश्व में पहला दो ओलंपिक का मेजबान शहर बना ।आरसीईपी प्रभावी हो गया ,जो एशिया व प्रशांत क्षेत्र के आर्थिक एकीकरण को तेजी से बढ़ा रहा है ।विश्व की आबादी 8 अरब हो गयी ।(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)