चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग मलेशिया की राजकीय यात्रा करने वाले हैं, इसलिए स्थानीय समयानुसार 12 अप्रैल को कुआलालंपुर में चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के उत्कृष्ट फिल्म और टेलीविजन कार्यक्रमों की मलेशिया प्रदर्शनी शुरू हुई। सीएमजी के दस उत्कृष्ट फिल्म और टेलीविजन कार्यक्रम मलेशिया के मुख्यधारा मीडिया पर प्रसारित किए जाएंगे, जिनमें “शी चिनफिंग की सांस्कृतिक आत्मीयता”, “गरीबी से बचना” और “भविष्य की ओर चीन की दौड़” आदि शामिल हैं।
इस मौके पर, चाइना मीडिया ग्रुप के महानिदेशक शन हाईश्योंग और मलेशिया के राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के अध्यक्ष वोंग चुन वाई ने अलग-अलग तौर पर वीडियो भाषण दिया। अपने वीडियो भाषण में शन हाईश्योंग ने कहा कि चीन और मलेशिया घनिष्ठ मित्र हैं, जो पीढ़ियों से मित्रवत हैं और भाई के समान घनिष्ठ हैं। दोनों देशों के नेताओं के मार्गदर्शन में, नये युग में चीन-मलेशिया सम्बंध उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं। इस बार, सीएमजी के उत्कृष्ट फिल्म और टेलीविजन कार्यक्रमों के प्रदर्शन और प्रसारण से चीन और मलेशिया के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने और दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण सम्बंधों को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
शन हाईश्योंग ने आशा जतायी कि प्रसारित इन उत्कृष्ट कार्यक्रमों के माध्यम से मलेशियाई दर्शक राष्ट्रपति शी चिनफिंग के आकर्षण की पूरी तरह सराहना कर सकेंगे, गरीबी उन्मूलन में चीन सरकार के अनुभव को समझेंगे, चीनी लोगों की गर्मजोशी, मित्रता और चीनी संस्कृति की गहनता को महसूस करेंगे, और नए युग में एक विश्वसनीय, प्यारे और सम्मानित चीन की अधिक व्यापक और सच्ची समझ हासिल करेंगे।
वहीं, वोंग चुन वाई ने अपने विडियो भाषण में कहा कि मलेशिया और चीन समुद्र पार मित्रवत पड़ोसी हैं तथा दोनों देशों के बीच मित्रता का इतिहास काफी पुराना है। हाल के वर्षों में, संस्कृति और फिल्म एवं टेलीविजन के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग निरंतर गहरा हुआ है, तथा दोनों देशों के लोगों के बीच आदान-प्रदान भी लगातार बढ़ रहा है। इस बार “शी चिनफिंग की सांस्कृतिक आत्मीयता”, “भविष्य की ओर चीन की दौड़” सहित इन उत्कृष्ट चीनी फिल्म और टेलीविजन कार्यक्रमों का चयन किया गया है, जो आधुनिकीकरण में चीन की उपलब्धियों, गहन चीनी पारंपरिक संस्कृति और समकालीन चीनी युवाओं की शैली को पूरी तरह से प्रदर्शित करते हैं।
उनका कहना है कि इन कार्यक्रमों से मलेशियाई लोगों को नए युग में चीन की प्रबल जीवन शक्ति और चीनी संस्कृति के अद्वितीय आकर्षण को और अधिक गहराई से महसूस करने का मौका मिलेगा और दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी समझ और मैत्री को और बढ़ावा मिलेगा।
बताया गया है कि इन कार्यक्रमों को क्रमशः मलेशियाई राष्ट्रीय समाचार एजेंसी, एशियाई सैटेलाइट टेलीविजन और रेडियो, 8टीवी आदि कई प्लेटफार्मों पर ऑनलाइन प्रसारित किया जाएगा, प्रदर्शनी और प्रसारण गतिविधियाँ जून के अंत तक चलेंगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)