चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 20 अप्रैल को कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए अफ्रीकी देश गैबॉन के अंतरिम राष्ट्रपति ब्राइस क्लोटायर ओलिगुई न्गुएमा के साथ बधाई संदेशों का आदान-प्रदान किया।
अपने बधाई संदेश में शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और गैबॉन के बीच परंपरागत और मज़बूत मित्रता है। आधी सदी में चाहे अंतर्राष्ट्रीय स्थिति में कितना भी परिवर्तन क्यों न आए, चीन और गैबॉन हमेशा एक-दूसरे के साथ समान व्यवहार करते रहे हैं और एक-दूसरे का समर्थन करते हैं। चीन-गैबॉन संबंध लगातार उन्नत हो रहे हैं, जिससे दोनों देशों के लोगों को ठोस फायदा पहुंचा है।
शी चिनफिंग ने कहा कि मैं चीन-गैबॉन संबंधों के विकास पर बड़ा ध्यान देता हूं और कूटनीतिक संबंध स्थापना की 50वीं वर्षगांठ का फायदा उठाकर राष्ट्रपति न्गुएमा के साथ दोनों देशों की पारंपरिक मित्रता, द्विपक्षीय व्यवहारिक सहयोग और चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी बढ़ाना चाहता हूं, ताकि साझे भविष्य वाले समुदाय का उच्च स्तरीय निर्माण किया जा सके।
वहीं, न्गुएमा ने अपने बधाई संदेश में कहा कि कूटनीतिक संबंधों की स्थापना के बाद पिछले 50 सालों में गैबॉन और चीन एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं और ईमानदारी से एक-दूसरे के साथ व्यवहार करते हैं। चीन-गैबॉन संबंधों का सतत विकास कायम है और आर्थिक, सामाजिक व सैन्य आदि क्षेत्रों में आपसी लाभ वाले सहयोग की व्यापक उपलब्धियां मिलीं। गैबॉन दृढ़ता से एक चीन की नीति का पालन करता है और थाईवान को चीन की प्रादेशिक भूमि का एक अभिन्न भाग मानता है। गैबॉन चीन के साथ चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी का विकास मज़बूत करना चाहता है, ताकि दोनों देशों को फायदा मिल सके।
उधर, चीनी विदेश मंत्री वांग यी और गैबॉन के विदेश मंत्री ने 20 अप्रैल को एक-दूसरे को बधाई संदेश भी भेजा। वांग यी ने आशा जतायी कि गैबॉन के विदेश मंत्री के साथ राजनीतिक विश्वास और आपसी लाभ वाला सहयोग बढ़ाकर चीन-गैबॉन चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि दोनों देशों के लोगों को ज्यादा फायदा पहुंचाया जा सके।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)