मालदीव में भारतीय सैन्य कर्मियों की तैनाती के मुद्दे पर बनी सहमति

माले: मालदीव में आपात स्थिति में सहायता के वास्ते हेलिकॉप्टर संचालन में सहयोग के लिए भारतीय सैन्य कर्मियों की तैनाती के मुद्दे का व्यावहारिक समाधान निकालने को लेकर वहां की नवनिर्वाचित सरकार के साथ सहमति बन गयी है। सूत्रों के अनुसार मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू के शपथ ग्रहण करने के बाद भारत.

माले: मालदीव में आपात स्थिति में सहायता के वास्ते हेलिकॉप्टर संचालन में सहयोग के लिए भारतीय सैन्य कर्मियों की तैनाती के मुद्दे का व्यावहारिक समाधान निकालने को लेकर वहां की नवनिर्वाचित सरकार के साथ सहमति बन गयी है। सूत्रों के अनुसार मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू के शपथ ग्रहण करने के बाद भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने आज उनसे मुलाकात की और उनके देश में हेलिकॉप्टर संचालन में सहयोग के लिए तैनात भारतीय सैन्य कर्मियों को लेकर बातचीत की।

सूत्रों ने यहां बताया कि जब भू विज्ञान मंत्री रिजीजू ने राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की, तो राष्ट्रपति ने चिकित्सा निकासी और नशीली दवाओं की तस्करी से निपटने के लिए मालदीव में विमान संचालन के लिए मौजूद भारतीय सैन्य कर्मियों का मुद्दा उठाया। सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रपति मुइज्जू ने मालदीव के नागरिकों की चिकित्सा निकासी के लिए इन भारतीय हेलिकॉप्टरों और विमानों के योगदान को स्वीकार किया। इस संदर्भ में दोनों पक्षों ने माना कि मालदीव में आने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटक सुदूर द्वीपों पर ठहरते हैं और उन्हें भी आपात स्थिति में इस सेवा का लाभ मिल सकता है। उन्होंने मादक पदार्थों की तस्करी की निगरानी और उसे रोकने में भी उनकी भूमिका की सराहना की।

- विज्ञापन -

Latest News