Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

China की पहली सुपर-बड़ी एकल-क्षमता वाली अपतटीय पवन ऊर्जा परियोजना का निर्माण शुरू हो गया है

4 फरवरी को, चीन के फूच्येन प्रांत में झांगपू लिउआओ अपतटीय पवन फार्म परियोजना के दूसरे चरण का निर्माण शुरू हो गया है। यह बैच में 16 मेगावाट और उससे अधिक की बड़ी क्षमता वाली अपतटीय पवन टर्बाइनों को अपनाने वाली चीन की पहली परियोजना भी है। पवन ऊर्जा परियोजना फ़ूच्येन प्रांत के झांगपू काउंटी के दक्षिण-पूर्व समुद्री क्षेत्र में स्थित है, जो समुद्र तट से 32.8 किलोमीटर दूर है। साइट का क्षेत्रफल लगभग 22.9 वर्ग किलोमीटर है, जिसकी कुल स्थापित क्षमता 400 मेगावाट है।

चीनी थ्री गोरजेस कॉरपोरेशन झांगपू स्ट्रेट कंपनी के उप महाप्रबंधक कोंग ख्वांगमिन के अनुसार वर्तमान में चीन के अपतटीय पवन फार्म आमतौर पर 10 मेगावाट से कम की स्टैंड-अलोन क्षमता वाले मॉडल का उपयोग करते हैं। झांगपू चरण-2 परियोजना पहली बार बैचों में सुपर-लार्ज सिंगल-यूनिट क्षमता इकाइयों का उपयोग करेगी। पवन टरबाइन की इकाई क्षमता जितनी बड़ी होगी, बिजली उत्पादन क्षमता उतनी ही अधिक होगी और समुद्री क्षेत्र के कब्जे वाला क्षेत्र छोटा होगा, जिससे हमारे विकास और संचालन और रखरखाव की लागत भी तदनुसार कम हो जाएगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version