Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन में भूकंप से मरने वालों की संख्या 131 हुई

बीजिंग। उत्तर-पश्चिमी चीन के पहाड़ी क्षेत्र में आए 6.2 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 131 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि भूकंप के कारण कई घर मलबे में तब्दील हो गए तथा लोगों को कड़ाके की ठंड के बीच घरों से बाहर रहना पड़ा। उन्होंने बताया कि यह पिछले नौ वर्ष में चीन में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप था। अधिकारियों और चीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार आधी रात से ठीक पहले यहां 6.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें 700 से अधिक लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण गांसू और किंघई प्रांतों में सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं तथा बिजली और संचार सेवाएं ठप हो गईं। भूकंप के तेज झटकों के कारण कई इमारतों को नुकसान पहुंचा तथा आपातकालीन कर्मचारी ढही हुई इमारतों के मलबों से लोगों की तलाश में जुटे हैं।

मा डोंगडोंग नामक एक व्यक्ति ने कहा कि उनके घर के तीन शयनकक्ष तबाह हो गए तथा उनकी दुकान का एक हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र गांसू के जिशिशान काउंटी में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। अमेरिकी भूवैज्ञनिक सव्रेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी। सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ ने कहा कि गांसू में 113 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और प्रांत में 536 अन्य घायल हुए हैं। सीसीटीवी ने बुधवार सुबह अपनी खबर में कहा कि किंघई में 18 लोग मारे गए और 198 घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि सुबह दस बजे तक तीन या उससे अधिक तीव्रता वाले नौ झटके आए तथा शुरुआती भूकंप के लगभग दस घंटे बाद 4.1 तीव्रता का झटका महसूस किया गया।

Exit mobile version