Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन में अल्पसंख्यकों के अधिकारों संबंधी मुद्दों को लेकर ‘संवाद के रास्ते’ खोले गये हैं: वोल्कर

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के नए प्रमुख वोल्कर तुर्क ने मंगलवार को कहा कि उनके कार्यालय ने चीन में उइगर मुस्लिमों सहित अल्पसंख्यकों के अधिकारों संबंधी मुद्दों को लेकर ‘संवाद के रास्ते’ खोले हैं। उन्होंने साथ ही स्वीकार किया कि यह उन कार्यकर्ताओं की उम्मीदों के अनुकूल नहीं है जो चीन को और सख्त संदेश देने के पक्षधर हैं।

वोल्कर ने यह भी नहीं बताया कि उनके कार्यालय की चीन के पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र को लेकर पिछले अगस्त में उनकी पूर्ववर्ती मिशेल बैशलेट द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के संबंध में क्या योजना है। रिपोर्ट में शिनजियांग में उइगर और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ ‘‘मानवता के खिलाफ अपराध’’ का संकेत दिया गया है।

तुर्क ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने चीन में मनमाने तरीके से लोगों को कथित तौर पर हिरासत में रखने जैसी ंिचताओं पर गौर किया है और उन्होंने इस संबंध में ठोस कदम उठाने का आह्वान किया। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक आंदोलन को दबाने के लिए लाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के प्रभाव पर भी चिंता चता जताई।

Exit mobile version