वाशिंगटनः फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि यूक्रेन में रूस के विशेष सैन्य अभियान के बीच वह रूस के साथ बातचीत जारी रखेंगे। मैकों ने शुक्रवार को चंद्र नव वर्ष के अवसर पर एलिसी पैलेस में एक स्वागत समारोह के दौरान कहा, कि “मैं रूस से बात करना जारी रखूंगा,” इस बात की जानकारी बीएफएमटीवी ने अपनी रिपोर्ट में दी है।
उल्लेखनीय है कि फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि यूक्रेन में संघर्ष के बीच महत्वपूर्ण सुरक्षा विषयों पर सूचनाओं के निर्बाध आदान-प्रदान की अनुमति देने के लिए फ्रांस “सभी स्तरों” पर रूस के साथ संपर्क बनाए रखना चाहता है।