Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिन्दुओं को लेकर अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump का बड़ा ब्यान, लोग कर रहे तारीफ

Donald Trump

Donald Trump on Hindu

Donald Trump on Hindu : अमेरिका में चल रहे चुनावी माहौल के बीच पूर्व राष्टपति डोनाल्ड ट्रम्प का ब्यान चर्चा का विषय बन गया है। अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी के प्रेजिडेंट पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने दीपावली पर एक संदेश दिया था। इस पर अब अमेरिका में रहने वाले हिंदू समूहों की ओर से ट्रंप कि तारीफ की जा रही है।

अमेरिका में रहने वाले हिन्दुओं ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका और बांग्लादेश सहित दुनिया भर में हिंदुओं के मानवाधिकारों की रक्षा करने तथा उन्हें धर्म-विरोधी एजेंडे से बचाने के वादे को लेकर सराहना की है।

दिवाली की शुभकामनाऐं देते हुए ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के खिलाफ हुई बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में पूरी तरह अराजकता की स्थिति बनी हुई है।

उन्होंने कमला हैरिस पर हमला बोलते हुए कहा, ‘मेरी निगरानी में ऐसा कभी नहीं होता। कमला हैरिस और जो बाइडन ने अमेरिका और दुनिया भर में हिंदुओं की अनदेखी की है। वे इजराइल से लेकर यूक्रेन और हमारी अपनी दक्षिणी सीमा तक तबाही मचा चुके हैं, हम अमेरिका को फिर से मजबूत बनाएंगे और पूरी एक बार फिर शांति को वापस लाएंगे।’

ट्रंप ने कहा, ‘हम कट्टरपंथी वामपंथियों के धर्म-विरोधी एजेंडे से अमेरिका में रहने वाले हिन्दुओं की रक्षा करेंगे। हम आपकी आजादी के लिए लड़ेंगे। मेरे शासन के तहत, हम भारत और मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी साझेदारी को और भी मजबूत करेंगे।’

‘हिंदूज फॉर अमेरिका फर्स्ट’ के संस्थापक और अध्यक्ष उत्सव संदूजा ने कहा है कि वे पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के बहुत आभारी हैं। संदूजा ने कहा, ‘मैं पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का बहुत आभारी हूं और हमेशा रहूंगा। मैं उनकी हमेशा सराहना करूंगा। यह बहुत ही निराशाजनक है कि भारतीय मूल की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा। मुझे लगता है कि ट्रम्प के इस ब्यान से इस चुनाव में बड़ा बदलाव आने वाला है।’

‘हिंदूएक्शन’ ने भी ट्रंप के द्वारा दिए गए बयान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। भारतीय-अमेरिकी नागरिक नाथन पुनवानी ने कहा, ‘नैतिक स्पष्टता दिखाने और बांग्लादेश में हिंदू विरोधी नरसंहार की स्पष्ट निंदा करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का बहुत-बहुत धन्यवाद।’

Exit mobile version