26 मार्च को चीनी स्टेट काउंसलर व विदेश मंत्री छिन कांग और होंडुरस के विदेश मंत्री एदुआर्डो रेना ने पेइचिंग में वार्ता की और राजनयिक संबंध की स्थापना की संयुक्त विज्ञप्ति पर हस्ताक्षर किये । संयुक्त विज्ञप्ति में कहा गया कि चीन लोक गणराज्य और होंडुरस गणराज्य ने दोनों देशों की जनता के हितों और अभिलाषा के मुताबिक फैसला किया है कि उन्होंने विज्ञप्ति पर हस्ताक्षर करने के दिन से एक दूसरे को मान्यता देकर राजदूत स्तरीय राजनयिक संबंध की स्थापना की है ।
दोनों देशों की सरकारें सहमत हुई हैं कि वे प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता के पारस्परिक सम्मान ,एक दूसरे का उल्लंघन न करने ,एक दूसरे के अंदरूनी मामले में हस्तक्षेप न करने ,समानता व पारस्परिक लाभ और शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के सैद्धांतिक आधार पर दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंधों का विकास करेंगी ।
होंडुरस सरकार विश्व में सिर्फ एक चीन मानता है और चीन लोक गणराज्य समग्र चीन का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र कानूनी सरकार है और थाईवान चीन का एक अभिन्न अंग है ।होंडुरस सरकार ने इस दिन ही थाईवान के साथ तथाकथित राजनयिक संबंध काट दिया है और थाईवान के साथ किसी भी अधिकारी संबंध को विकसित नहीं करने और सरकारी आवाजाही नहीं करने का वादा दिया है ।चीन लोक गणराज्य सरकार होंडुरस गणराज्य सरकार के उपरोक्त पक्ष की प्रशंसा करती है ।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)