Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन और अमेरिका का भविष्य आपस में घनिष्ठ रूप से जुड़ा है : कैलिफोर्निया के गवर्नर

अमेरिका के कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम ने 23 अक्तूबर को चीन की एक सप्ताह की यात्रा शुरू की। 25 अक्तूबर को उन्होंने पेइचिंग में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर अपनी मौजूदा चीन यात्रा के बारे में जानकारी दी। 

चाइना मीडिया ग्रुप के संवाददाता के सवाल के जवाब में न्यूसोम ने कहा कि वह ज़ीरो-सम खेल वाले खतरनाक विचार से सहमति नहीं रखते। उनका मानना है कि चीन जितना अधिक सफल होगा, हम सभी उतने ही अधिक सफल होंगे। चीन और अमेरिका के बीच प्रतिस्पर्धा मौजूद है, लेकिन दोनों पक्ष इस प्रतिस्पर्धी रिश्ते को अच्छी तरह से संभाल सकते हैं। “संबंध-विच्छेद” (डिकपलिंग) चीन और अमेरिका के लिए कोई विकल्प नहीं है। चीन और अमेरिका का भविष्य आपस में घनिष्ठ रूप से जुड़ा हुआ है।

बता दें कि साल 2019 में कैलिफ़ोर्निया का गवर्नर चुने जाने के बाद से यह न्यूसोम की पहली चीन यात्रा है। वह चार वर्षों में चीन का दौरा करने वाले पहले अमेरिकी स्टेट गवर्नर भी बने। योजनानुसार, वह हांगकांग, शनचन, क्वांगचो, पेइचिंग, शांगहाई आदि शहरों और च्यांगसू प्रांत का दौरा करेंगे। यात्रा के दौरान, जलवायु परिवर्तन, नवाचार, मानविकी आदान-प्रदान आदि मुद्दों पर चीन में विभिन्न जगतों के लोगों के साथ संवाद करेंगे। 

न्यूसोम ने पेइचिंग में यह भी कहा कि चीन और अमेरिका के बीच स्थानीय सहयोग को मजबूत करना अत्यंत महत्वपूर्ण है, और वह जलवायु परिवर्तन सहित विभिन्न क्षेत्रों में चीन के संबंधित पक्षों के साथ सहयोग को लगातार बढ़ावा देते रहेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version