Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Gaza-Israel War: गाजा में इजरायली बमबारी, हमले में 5 फिलिस्तानियों की हुई मौत

यरूशलम: गाजा पट्टी में इजरायली बमबारी में एक डॉक्टर और नगर निगम के कर्मचारियों समेत कम से कम पांच फिलिस्तीनी मारे गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को सूत्रों ने बताया कि उत्तरी गाजा पट्टी के बेत लाहिया स्थित कमाल अदवान अस्पताल के डॉक्टर मोहम्मद गनेम की इजरायली ड्रोन हमले में मौत हो गई।

गाजा नगर निगम ने एक प्रेस बयान में कहा कि शहर के तुफ्फाह पड़ोस के पूर्व में पानी के कुओं का संचालन कर रहे उसके दो कर्मचारियों को इजरायली सेना ने निशाना बनाया और मार डाला। बयान में इजरायली हमले की निंदा की गई है और घटना की अंतरराष्ट्रीय समूह से तत्काल जांच का आग्रह किया है।

इसके अतिरिक्त, फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने एक बयान में कहा कि मध्य गाजा के दीर अल-बलाह शहर के दक्षिण में एक वाहन को इजरायली हमले में निशाना बनाया गया, जिसमें दो फिलिस्तीनी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

चश्मदीदों के अनुसार, वाहन फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी का था। मृतकों और घायलों को दीर अल-बलाह स्थित अल-अक्सा अस्पताल में पहुंचाया गया है। फिलिस्तीनी सूत्रों ने बताया कि इजरायली विमानों ने उत्तरी, मध्य और दक्षिणी गाजा में आवासीय घरों को निशाना बनाकर कई हमले किए, जिनमें कई फिलिस्तीनी मारे गए और घायल हो गए।

इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसने उत्तरी गाजा के जबालिया क्षेत्र में हमले बढ़ा दिए हैं। हमलों में कई आतंकवादी मारे गए हैं और हथियार बरामद किए गए हैं।

आईडीएफ ने कहा कि इजरायली बलों ने जबालिया में 150 से अधिक आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें इजरायल ले गए हैं। जबकि नागरिकों को ‘उनकी सुरक्षा के लिए व्यवस्थित मार्गों के माध्यम से सुरक्षित रूप से बाहर निकलने की अनुमति दी गई है।

Exit mobile version