Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बच्चे में H5N1 बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि

Threat Bird Flu in America

Threat Bird Flu in America

California News : अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने कैलिफोर्निया के एक बच्चे में एच5एन1 बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में किसी बच्चे में एवियन इन्फ्लूएंजा एच5एन1 वायरस संक्रमण का यह पहला मामला है। अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अनुसार बच्चे में कथित तौर पर इसके हल्के दिखाई दिए। बच्चे को अमेरिका में पहले से पहचाने गए मानव मामलों के अनुरूप तैयार की गई फ्लू एंटीवायरल दवा दी गई। वहीं अब बच्चा इस बीमारी से उबर रहा है। बच्चे के संभावित बर्ड फ्लू एक्सपोजर की जांच की जा रही है।

व्यक्ति-से-व्यक्ति में फैल रहा है
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक अब तक, अमेरिका में रिपोर्ट किए गए एच5एन1 बर्ड फ्लू के मामलों में से किसी में भी इस बात की पहचान नहीं हो पाई है कि यह व्यक्ति-से-व्यक्ति में फैल रहा है। सी.डी.सी. के अनुसार, अब तक अमेरिका में 2024 के दौरान एच5एन1 बर्ड फ्लू के 55 मानव मामले सामने आए हैं, जिनमें से 29 कैलिफोर्निया में हैं। सीडीसी के अनुसार इस फ्लू का जोखिम आम जनता में कम है। हालांकि, संक्रमित या संभावित रूप से संक्रमित जानवरों, जैसे पक्षियों, डेयरी मवेशियों या अन्य जानवरों, या संक्रमित पक्षियों और अन्य जानवरों द्वारा दूषित वातावरण में रहने वाले लोगों में संक्रमण का खतरा अधिक होता है।

Exit mobile version