चौथे एशियाई पैरा गेम्स 22 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक चीन के हांगचो शहर में आयोजित होंगे। एशियाड के मापदंड के मुताबिक एक शानदार एशियाई पैरा गेम्स प्रस्तुत करना हांगचो का अनुसरण और वादा है। अब चाहे पैरा गेम्स के स्टेडियम के सुधार हो या पैरा खेल गांव और सेवा कार्य, सब तैयार हो चुके हैं।
चौथे एशियाई पैरा गेम्स में ट्रेक एंड फील्ड, तीरंदाजी समेत 22 खेलों की 564 इवेंटों की प्रतिस्पर्द्धा होगी। पैरा गेम्स के 19 स्टेडियमों में से सिर्फ दो खास तौर पर बनाए गए हैं ,बाकी 17 स्टेडियम हाल में संपन्न एशियाई खेलों के लिए तैयार किए गए थे। 15 अक्तूबर से पहले 17 एशियाड स्टेडियमों का हस्तांतरण कार्य पूरा किया जा चुका है।स्थाई निर्बाध संस्थापन लगाए जा चुके हैं, जिससे गेम्स, दिव्यांग दर्शकों ,पुरस्कार वितरण रस्म ,प्रेस वार्ता ,पैरा एथलीटों की सेवा की जरूरतें पूरी की जाएंगी।
एशियाई पैरा गेम्स गांव एथलीटों और टीम के अधिकारियों का अस्थाई घर है। हांगचो पैरा गेम्स गांव का कुल क्षेत्रफल 3 लाख 25 हजार वर्गमीटर है और कुल 3446 कमरे उपलब्ध हैं, जिसमें लगभग 1100 पलंग लगाये गये हैं। पैरा गेम्स के कैंटीन में व्हीलचेयर खिलाड़ियों के लिए विशेष सेवा क्षेत्र बना है और व्यक्तिगत सेवा भी प्रदान की जाएगी। गांव में व्हीलचेयर इलेक्ट्रिक चार्ज पाइल, सहायक उपकरण मरम्मत केंद्र जैसे सेवा क्षेत्र भी हैं। गांव में चौबीस घंटे में निर्बाध इलेक्ट्रिक गाड़ी और निर्बाध बस सेवा उपलब्ध होगी। इसके अलावा पैरा गेम्स गांव सांस्कृतिक गतिविधि भी आयोजित करेगा। यहां विकलांग चित्रकारों की रचनाओं और परंपरागत कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी मौजूद है।
हांगचो के श्याओ शान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने 14 अक्तूबर से एशियाई पैरा गेम्स आगमन-प्रस्थान सेवा शुरू की है, जो 30 अक्तूबर तक चलेगी। हवाई अड्डे में 2500 मीटर लंबी ब्लैंड लाइन, 1200 मीटर निर्बाध रैम्पवे, 285 लिफ्ट उपलब्ध है। सेवा काउंटर व सुरक्षा जांच क्षेत्र में पैरा एथलीटों के लिए विशेष प्रबंध भी किये गये हैं ताकि उनको कोई परेशानी न हो।
एशियाई विकलांग ओलंपिक समिति के अध्यक्ष माजिद रशीद ने हांगचो पहुंचने के बाद मीडिया के साथ हुई बातचीत में आशा जतायी कि इस पैरा गेम्स और हरेक दिव्यांग एथलीटों से एक शक्तिशाली संदेश भेजा जाएगा कि विकलांग लोग कुछ भी कर सकते हैं। विकलांगों के प्रति समाज की दृष्टि को बदलने से हम अधिक मौके सृजित करने, अधिक दोस्त बनाने और एक साथ अधिक समावेशी समाज स्थापित करने की आशा करते हैं।
उन्होंने कहा कि हांगचो के लोग बहुत मैत्रीपूर्ण और मेहमाननवाज हैं। यहां हरेक व्यक्ति पैरा गेम्स की सफलता के लिए कोशिश कर रहा है। मुझे पक्का विश्वास है कि एशिया के विभिन्न देशों व क्षेत्रों के प्रतिनिधिमंडल इस सुंदर शहर में खुशियां और उत्साह महसूस करेंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)