लुसाका: अफ्रीका के दक्षिणी भाग में स्थित देश जाम्बिया में कॉपरबेल्ट प्रांत के चिलीलाबोम्बे कस्बे में एक फास्ट फूड आउटलेट से संदिग्ध विषाक्त खाना खाने से लगभग 80 लोगों की तबीयत बिगड़ गयी ,जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कॉपरबेल्ट प्रांत के पुलिस आयुक्त पीसवेल म्वेम्बा ने बुधवार को एक बयान में कहा कि यह घटना सात अप्रैल को तब हुई, जब कई लोगों ने एक फास्ट फूड आउटलेट से शवार्मा (चिकन रैप) खरीदकर खाया। उसी दौरान, करीब 80 लोगों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।