पूरे अमेरिका में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए, लोगों से सावधानी बरतने की अपील की

असाधारण गर्मी की लहर ने भीषण गर्मी पैदा कर दी है और रिकॉर्ड तोड़ तापमान के सप्ताहांत तक बने रहने की उम्‍मीद है।

लॉस एंजिल्‍स: अमेरिका के कई इलाकों में देर से आने वाली असाधारण गर्मी की लहर ने भीषण गर्मी पैदा कर दी है और रिकॉर्ड तोड़ तापमान के सप्ताहांत तक बने रहने की उम्‍मीद है। शुक्रवार को अमेरिकी राष्‍ट्रीय मौसम सेवा (एनडब्‍ल्‍यूएस) ने कहा, “आज से लेकर सप्ताहांत तक 70 से अधिक रिकॉर्ड तापमान गिरने वाले हैं – खास तौर पर दक्षिण-पश्चिमी अमेरिका में।”

एनडब्‍ल्‍यूएस के हवाले से बताया कि कैलिफोर्निया और डेजर्ट साउथवेस्‍ट के कुछ हिस्‍सों में गर्मी की लहर जारी है। मौसम विज्ञानियों ने कहा कि देर से आने वाली भीषण गर्मी की लहर अमेरिका के कई हिस्‍सों में मध्यम से लेकर अत्‍यधिक गर्मी का खतरा लेकर आएगी। इस सप्‍ताह की शुरुआत में इस क्षेत्र के करीब 39 मिलियन लोगों को गर्मी की चेतावनी दी गई थी।

एनडब्‍ल्‍यूएस ने लास वेगास, फीनिक्स, सैन फ्रांसिस्को और लॉस एंजिल्‍स सहित प्रमुख शहरों के पास के इलाकों में अत्यधिक गर्मी की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने लोगों से बाहर काम करते या खेलते समय उचित सावधानी बरतने का आग्रह किया है, जैसे कि खूब पानी पीना और छाया में बार-बार आराम करना।

- विज्ञापन -

Latest News