Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

China के साथ विभिन्न क्षेत्रों में गहरी साझेदारी विकसित करने की उम्मीद: पुष्पकमल दहल

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल (प्रचंड) ने 28 अप्रैल को प्रदान की गई चिकित्सा सहायता के लिए चीन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नेपाल मानव स्वास्थ्य समुदाय के निर्माण की अवधारणा के तहत चीन के साथ सहयोग को मजबूत करने के लिए तत्पर है।

उसी दिन प्रचंड ने नेपाल की राजधानी काठमांडू में चीन-सहायता प्राप्त सिविल सेवा अस्पताल उन्नयन एवं नवीनीकरण परियोजना का हैंडओवर समारोह एवं चीन की विदेशी चिकित्सा सहायता की 60वीं वर्षगांठ के उत्सव समारोह में भाग लिया। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि चीन ने कोविड19 महामारी के दौरान नेपाल को चिकित्सा उपकरण और आपूर्ति प्रदान की, नेपाल अपने मित्र पड़ोसी चीन द्वारा दिखाई गई उदार सहायता और “ईमानदारी से एकजुटता” को हमेशा याद रखेगा। 

प्रचंड ने कहा कि सिविल सेवा अस्पताल नेपाल और चीन के बीच घनिष्ठ सहयोग का प्रतीक बन गया है। नेपाल को बुनियादी ढांचे, चिकित्सा सेवाओं और लोगों की आजीविका निर्माण में चीन का निरंतर समर्थन के फायदेमंद है। एक करीबी पड़ोसी, अच्छे दोस्त और भरोसेमंद साथी के रूप में, नेपाल को चिकित्सा प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में चीन के साथ गहरी साझेदारी विकसित करने की उम्मीद है।

वहीं, नेपाल में चीनी राजदूत छन सोंग ने समारोह में भाषण देते हुए कहा कि चीन चौतरफा तरीके से एक आधुनिक समाजवादी देश बनाने की नई यात्रा पर निकल पड़ा है और नेपाल सबसे कम विकसित देशों की श्रेणी से आगे निकलने वाला है और संयुक्तराष्ट्र के 2030 के सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करेगा। उम्मीद है कि द्विपक्षीय संबंध और व्यावहारिक सहयोग दोनों देशों के लोगों के लिए अधिक ठोस लाभ लाएंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version