विज्ञापन

पहले 11 महीनों में चीन और आरसीईपी सदस्यों के बीच आयात-निर्यात में 7.9 प्रतिशत की वृद्धि

चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 29 दिसंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष जनवरी से नवंबर तक चीन और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (आरसीईपी) के अन्य सदस्यों के बीच कुल आयात और निर्यात की मात्रा 118 खरब युआन रही,  जिसमें गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 7.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई, और.

चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 29 दिसंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष जनवरी से नवंबर तक चीन और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (आरसीईपी) के अन्य सदस्यों के बीच कुल आयात और निर्यात की मात्रा 118 खरब युआन रही,  जिसमें गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 7.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई, और यह चीन के कुल विदेशी व्यापार आयात-निर्यात का 30.7 प्रतिशत हिस्सा है।

उस दिन वाणिज्य मंत्रालय द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता शू च्य्वेथिंग ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष के पहले 11 महीनों में अन्य आरसीईपी सदस्यों के लिए चीन का निर्यात 60 खरब युआन तक पहुंचा, जिसमें साल 2021 की जनवरी से नवंबर तक की तुलना में 17.7 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई, और राष्ट्रीय निर्यात की समग्र वृद्धि दर से 5.8 प्रतिशत अधिक रही।

प्रवक्ता शू च्य्वेथिंग के मुताबिक, आरसीईपी 1 जनवरी, 2022 को लागू हुआ था, वाणिज्य मंत्रालय ने संबंधित विभागों के साथ मिलकर समझौते के उच्च गुणवत्ता वाले कार्यान्वयन को व्यापक रूप से बढ़ावा दिया है, आरसीईपी बाजार खोलने की प्रतिबद्धताओं जैसी उदार नीतियों का इस्तेमाल किया। आरसीईपी के अन्य सदस्यों के साथ चीन का व्यापार तेजी से बढ़ रहा है, समझौते के गहन कार्यान्वयन के साथ, अंतर-क्षेत्रीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने में इसकी भूमिका बढ़ती रहेगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Latest News