इस्लामाबाद: जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को अदालत ने मंगलवार को 12 से अधिक मामलों में अंतरिम जमानत दे दी। बुशरा बीबी ने हालांकि अदालत से कहा कि उनका पाकिस्तान की न्याय व्यवस्था से विश्वास उठ गया है। आतंकवाद निरोधक अदालत के न्यायाधीश ताहिर अब्बास सुप्रा ने बुशरा को डी-चौक पर हुए प्रदर्शन से संबंधित 13 मामलों में 7 फरवरी तक अंतरिम जमानत दे दी। इसके अलावा पिछले साल प्रदर्शन के दौरान अर्धसैनिक रेंजरों की हत्या से जुड़े एक अन्य मामले में भी जमानत दी गई। बीबी के अलावा, उनके पति खान (72) और पार्टी के अन्य नेताओं को पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और अन्य धाराओं के तहत रमना पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर में नामजद किया गया है।