विज्ञापन

Imran की पार्टी का बड़ा आरोप, रात के अंधेरे में चुरा लिया गया हमारा जनादेश

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, कि ‘पाकिस्तान को और अधिक अस्थिरता के रास्ते पर डाला जा रहा है।

- विज्ञापन -

इस्लामाबादः जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने बुधवार को आरोप लगाया कि देश के प्रमुख राजनीतिक दलों ने पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाने का फैसला करके रात के अंधेरे में उनका जनादेश चुरा लिया है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने मंगलवार रात को एक आकस्मिक फैसले में पार्टी अध्यक्ष नवाज शरीफ के बजाय उनके छोटे भाई शाहबाज (72) को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया।

इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के केंद्रीय सूचना सचिव रऊफ हसन ने कहा कि इमरान के जनादेश को ‘रात के अंधेरे में चुरा लिया गया है’। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, कि ‘पाकिस्तान को और अधिक अस्थिरता के रास्ते पर डाला जा रहा है।’’ पीएमएल-एन के नेतृत्व में बन रहे संभावित गठबंधन का जिक्र करते हुए हसन ने कहा, ‘‘सरकार बनाने के लिए कुछ अपराधियों, जिन्हें जनता ने खारिज कर दिया है, को शामिल करने का फैसला देश के सामने मौजूद गंभीर चुनौतियों को झलकाता है।’’

खान की पार्टी के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवारों ने संसद में सर्वाधिक सीटें जीती हैं। 266 सदस्यीय नेशनल असेंबली में उनके खाते में 92 सीटें आई हैं। सरकार बनाने के लिए 133 सीटें होना आवश्यक हैं।

- विज्ञापन -
Image

Latest News


Notice: error_log(): Write of 684 bytes failed with errno=28 No space left on device in /mnt/volume_blr1_01/dainiksaveratimescom/wp-content/plugins/malcare-security/protect/logger/fs.php on line 16