वांशिगटन: भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों ने सोमवार को अमेरिका-भारत ‘टू प्ल्स टू’ अंतरसत्रीय वार्ता की और इस दौरान उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र, यूक्रेन एवं गाजा से संबंधित मामलों पर चर्चा की। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि नयी दिल्ली में हुई इस बैठक में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की सह-अध्यक्षता दक्षिण एवं मध्य एशिया ब्यूरो के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू और हिंद-प्रशांत सुरक्षा मामलों के लिए प्रधान उप सहायक रक्षा मंत्री जेडीडिया पी. रॉयल ने की।
भारतीय प्रतिनिधिमंडल की सह-अध्यक्षता उत्तर अमेरिका एवं दक्षिण अमेरिका महाद्वीपों के लिए विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव नागराज नायडू और रक्षा मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय सहयोग के संयुक्त सचिव विश्वेश नेगी ने की। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस वार्ता के दौरान रक्षा सहयोग, अंतरिक्ष एवं नागरिक उड्डयन सहयोग, स्वच्छ ऊर्जा सहयोग और औद्योगिक एवं साजो-सामान के मामले में समन्वय सहित साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा की गई। उसने कहा, ‘‘अधिकारियों ने हिंद-प्रशांत और कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने यूक्रेन में न्यायसंगत और स्थायी शांति तथा गाजा में युद्धविराम और मानवीय सहायता के लिए समर्थन पर चर्चा की।