विज्ञापन

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेगा भारतीय अमरीकी ‘ढोल बैंड’ समूह

वाशिंगटन: अमरीका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के बाद आयोजित होने वाली परेड में शामिल होने के लिए एक भारतीय अमरीकी ‘ढोल बैंड’ को आमंत्रित किया गया है। यह परेड कैपिटल हिल (अमरीकी संसद परिसर) से व्हाइट हाउस (अमरीका के राष्ट्रपति का अधिकारिक आवास एवं कार्यालय).

वाशिंगटन: अमरीका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के बाद आयोजित होने वाली परेड में शामिल होने के लिए एक भारतीय अमरीकी ‘ढोल बैंड’ को आमंत्रित किया गया है। यह परेड कैपिटल हिल (अमरीकी संसद परिसर) से व्हाइट हाउस (अमरीका के राष्ट्रपति का अधिकारिक आवास एवं कार्यालय) तक निकाली जाएगी। प्रेस विज्ञापित में कहा कि टेक्सास स्थित भारतीय पारंपरिक ‘ढोल बैंड’ समूह ‘शिवम ढोल ताशा पाठक’ अपनी जीवंत ताल और जोशीले धुन के साथ वाशिंगटन में इस कार्यक्रम के दौरान दुनिया को भारत की समृद्ध संगीत परंपराओं की एक झलक पेश करेगा, जिसे विश्व भर में लाखों लोग देखेंगे। विज्ञापित में कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ इस समूह के लिए ही नहीं बल्कि टेक्सास और अमरीका एवं दुनिया भर में रहने वाले भारतीय समुदाय के लिए भी एक गौरवशाली क्षण है। यह पहली बार है जब टेक्सास राज्य से भारतीय पारंपरिक ‘ढोल बैंड’ समूह इतने भव्य मंच पर प्रदर्शन करेगा।

Latest News