भारतीय टीम ने पुरुष और महिला कबड्डी में स्वर्ण पदक जीते

7 अक्टूबर को हांगचो एशियाड में समाप्त हुई कबड्डी की प्रतियोगिताओं में, भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने अलग अलग तौर पर ईरानी टीम और चीनी ताईपे टीम को हराकर दो स्वर्ण पदक जीते। एक पारंपरिक मजबूत टीम के रूप में, भारतीय पुरुष टीम ने पिछले आठ एशियाई खेलों में सात बार चैंपियनशिप जीती थी,.

7 अक्टूबर को हांगचो एशियाड में समाप्त हुई कबड्डी की प्रतियोगिताओं में, भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने अलग अलग तौर पर ईरानी टीम और चीनी ताईपे टीम को हराकर दो स्वर्ण पदक जीते।
एक पारंपरिक मजबूत टीम के रूप में, भारतीय पुरुष टीम ने पिछले आठ एशियाई खेलों में सात बार चैंपियनशिप जीती थी, और भारतीय महिला टीम ने भी पिछले तीन खेलों में दो बार स्वर्ण पदक जीता था ।
महिला कबड्डी के फाइनल में, भारतीय टीम ने चीनी ताईपे टीम को 26-25 से हराकर चैंपियनशिप जीती। भारतीय खिलाड़ी साक्षी कुमारी ने कहा, “जब झंडा फहराया गया तो हम सभी के आंखों में आंसू थे।”
कबड्डी स्पर्धा के पुरुष फाइनल में भारतीय टीम ने ईरानी टीम को 33-29 से हराकर चैंपियनशिप जीती।
(आशा)

- विज्ञापन -

Latest News