Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Bangladesh में महंगाई की मार, फिर बढ़े रसोई गैस के दाम

ढाकाः बांग्लादेश में तरल पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की कीमत 22.15 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 124.85 रुपए प्रति किलोग्राम कर दी गई है। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार ढाका में बांग्लादेश ऊर्जा नियामक आयोग (बीईआरसी) ने एक बयान में एलपीजी कीमतों में वृद्धि की घोषणा की हैं। नई कीमत गुरुवार शाम 6 बजे से लागू हो गई। जनवरी में 12 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,232 टका थी, जो अब 1,498 टका होगी। एलपीजी की कीमत बढ़ाने का कदम बिजली की कीमत में प्रति यूनिट 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद लिया गया।

बिजली, ऊर्जा और खनिज संसाधन राज्य मंत्री नसरूल हामिद ने कहा कि सरकार हर महीने बिजली और ऊर्जा की कीमतों को समायोजित करने की योजना पर काम कर रही है। मंत्री ने कहा कि मासिक आधार पर मूल्य समायोजन किए जाने पर गैस आयात में वित्तीय घाटे के कारण हुए बैकलॉग को कुछ हद तक दूर किया जा सकता है। विशेषज्ञों ने दावा किया कि खुदरा बिजली और ऊर्जा की कीमतों में बढ़ोतरी से देश की मुद्रास्फीति की दर फिर से बढ़ सकती है। बांग्लादेश सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार देश में मुद्रास्फीति पिछले साल अगस्त में बढ़कर 9.52 प्रतिशत हो गई, जो 10 वर्षों में सबसे अधिक है।

Exit mobile version