Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लगातार बढ़ रहा चीन के वैज्ञानिक अनुसंधान शहरों का प्रभाव

ब्रिटेन के “नेचर” पत्रिका द्वारा जारी नवीनतम पूरक “2023 प्रकृति सूचकांक-अनुसंधान शहर” के अनुसार चीनी वैज्ञानिक अनुसंधान शहरों का वैश्विक प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। पेइचिंग अभी भी दुनिया के अग्रणी वैज्ञानिक अनुसंधान शहरों में पहले स्थान पर है। दुनिया के शीर्ष 20 वैज्ञानिक अनुसंधान शहरों में चीन 10 सीटों पर काबिज़ है, जिसमें पिछले साल से दो सीटों की वृद्धि है। 

प्रकृति सूचकांक को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रकाशन संगठन “स्प्रिंगर नेचर ग्रुप” की सहायक कंपनी द्वारा नियमित रूप से संकलित और प्रकाशित किया जाता है, जो वैश्विक उच्च-गुणवत्ता वाले वैज्ञानिक अनुसंधान उत्पादन और सहयोग को दर्शाता है।

2022 में दुनिया भर के प्रमुख शहरों और महानगरीय क्षेत्रों के वैज्ञानिक अनुसंधान आउटपुट के प्रकृति सूचकांक के विश्लेषण के अनुसार पेइचिंग, जो कई वर्षों से वैश्विक वैज्ञानिक अनुसंधान शहरों में पहले स्थान पर है, अपरिवर्तित बना हुआ है। इसके बाद न्यूयॉर्क महानगरीय क्षेत्र, शांगहाई, बोस्टन महानगरीय क्षेत्र, सेन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र, नानचींग, बाल्टीमोर-वाशिंगटन, क्वांग च्यो, टोक्यो महानगरीय क्षेत्र और वुहान हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version