Interview With Pakistani President : पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हाल ही में चीन के हेइलोंगच्यांग प्रांत की राजधानी हार्पिन में आयोजित 9वें एशियाई शीतकालीन खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए चीन का दौरा किया। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के साथ हुए एक विशेष साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा, “मैं चीनी लोगों से प्यार करता हूं। मैं सदैव चीन के साथ खड़ा हूं और चाहे स्थिति कैसी भी हो, मैं उसके साथ रहूंगा। इसलिए, भले ही तापमान शून्य से 40 डिग्री नीचे हो, मैं भी यहां पर उपस्थित हूं।“
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ अपनी वार्ता का उल्लेख करते हुए ज़रदारी ने कहा कि उन्हें लगता है कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग एक महान और दृढ़ नेता हैं। उनके पास ऐसे कई मुद्दों की अंतर्दृष्टि है, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय समुदाय अभी तक नहीं समझ पाया है। “मैं राष्ट्रपति शी की राजनीतिक सोच और देश पर शासन करने के तरीके की प्रशंसा करता हूं। उनकी सोच समग्र है और वे हर चीज़ पर गहराई से सोचते हैं। देखिये, आज चीन कैसा दिखता है, राष्ट्रपति शी चिनफिंग के प्रशासन के आरंभ से ही चीन ने बड़ी प्रगति की है।
ज़रदारी ने कहा कि जब भी लोग चीन के बारे में बात करते हैं तो वे कहते हैं कि चीन एक बहुत ही महत्वपूर्ण देश है। पड़ोसी देश के रूप में पाकिस्तान का भी उल्लेख किया जाता है और हमें इस पर गर्व है भले ही हमारे विकास के स्तर की तुलना चीन से नहीं की जा सकती। मैं पाकिस्तान के बेहतर विकास के लिए भौगोलिक लाभ का उपयोग करना चाहता हूं, ताकि हमारी भावी पीढ़ियां भी लाभान्वित हो सकें। सिर्फ हमारे लिए ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के भविष्य के लिए भी।
ज़रदारी ने आगे कहा कि चीन की जनसंख्या 1.4 अरब है, जो एक अतुलनीय लाभ है। चीन ने विभिन्न नई प्रौद्योगिकियां विकसित की हैं। चीन का विकास अच्छी बात है। चीन कभी भी कब्जा करने वाला नहीं रहा है। हम पड़ोसी हैं, पीढ़ियों से पड़ोसी हैं। पड़ोसी देश होने के नाते हम अच्छी तरह जानते हैं कि चीन कभी भी दूसरे देशों के अंदरूनी मामलों में दखल नहीं देता। मैं चीन से कभी नहीं डरता। मुझे दूसरे देशों से डर लग सकता है, लेकिन चीन से कभी नहीं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)