श्रीलंका में चीनी उद्यमों के निवेश का स्वागतः दिनेश गुणवर्धना

चीन की यात्रा कर रहे श्रीलंकाई प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धना ने 28 से 30 मार्च तक शांगहाई का दौरा किया ।

चीन की यात्रा कर रहे श्रीलंकाई प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धना ने 28 से 30 मार्च तक शांगहाई का दौरा किया। उन्होंने कहा कि श्रीलंका शांगहाई से शहरी प्लैनिंग में अनुभव ले सकता है। उन्होंने अधिक चीनी उद्यमों को श्रीलंका में निवेश करने का प्रोत्साहन भी दिया।

उन्होंने कहा कि श्रीलंका और चीन की मित्रता का लंबा इतिहास है जो समय के साथ और मजबूत हो रहा है ।श्रीलंका में कई चीनी उद्यमों की निवेश परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं या पूरी हो रही हैं । हमें दो देशों का सहयोग गहराने का विश्वास है ।चीनी आर्थिक विकास की गति विश्व के बहुत देशों से अधिक तेज़ है ,जो एशिया के अन्य आर्थिक समुदायों के विकास के लिए लाभदायक है ।

शांगहाई और कोलोंबो सिस्टर शहर हैं ।कोलोंबो पोर्ट सिटी दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण सहयोग परियोजना है ।नियोजन की शुरुआत से ही उसे चीन का समर्थन मिला है। हमें आशा है कि शांगहाई और कोलोंबो बंदरगाह के निर्माण में अधिक आदान-प्रदान करेंगे । इसके साथ शांगहाई कोलोंबो में अधिक निवेश कर सकेगा ।

उन्होंने चीनी पर्यटकों को न्योता भी दिया ।उन्होंने कहा कि श्रीलंका का पर्यटन उद्योग बहाल हो रहा है ।हम चीनी पर्यटकों के लिए सुविधाजनक पर्यटन पैकेज तैयार करने में जुटे हुए हैं । उन्होंने कहा कि पिछले 70 से अधिक वर्षों में चीन ने विश्वविख्यात उपलब्धियां हासिल कीं ।श्रीलंका ऐसे महान देश के साथ विकास का मौका साझा करना चाहता है और चीनी निवेशकों के लिए अधिक अच्छे संसाधन प्रदान करेगा ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News