पहली तीन तिमाहियों में चीन में 54 वरिष्ठ अधिकारियों की जांच की गयी

बीजिंग: चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय अनुशासन निगरानी आयोग और चीनी राष्ट्रीय निगरानी आयोग के रविवार को जारी बयान के अनुसार, इस जनवरी से इस सितंबर तक देश भर के अनुशासन एवं निगरानी संस्थानों ने कुल चार लाख सात हजार मामले दर्ज किये। उनमें 54 वरिष्ठ अधिकारी भी लिप्त पाए गए जिनकी निगरानी सीपीसी केंद्रीय.

बीजिंग: चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय अनुशासन निगरानी आयोग और चीनी राष्ट्रीय निगरानी आयोग के रविवार को जारी बयान के अनुसार, इस जनवरी से इस सितंबर तक देश भर के अनुशासन एवं निगरानी संस्थानों ने कुल चार लाख सात हजार मामले दर्ज किये। उनमें 54 वरिष्ठ अधिकारी भी लिप्त पाए गए जिनकी निगरानी सीपीसी केंद्रीय कमेटी ने की।

इस दौरान चार लाख पाँच हजार अधिकारियों की सज़ा दी गयी। इनमें 34 प्रांत व मंत्रलय स्तरीय अधिकारी शामिल हैं।बयान के अनुसार, इस साल की पहली तीन तिमाहियों में देश के अनुशान व निगरानी संस्थानों को कुल 26 लाख 17 हजार आरोप पत्र मिले। विभिन्न समस्याओं के 12 लाख 83 हजार शिकायतों का निपटारा किया गया और चार लाख 70 हजार मामले दर्ज किये गये।सीपीसी केंद्रीय कमेटी के प्रत्यक्ष प्रबंधन व निगरानी में 54 वरिष्ठ अधिकारियों, विभाग व ब्यूरो स्तरीय 2,480 अधिकारियों, जिला स्तरीय 20 हजार अधिकारियों और कस्बा स्तरीय 65 हजार अधिकारियों की जांच की गयी ।

इस दौरान अनुशासन व निगरानी संस्थानों ने आलोचना, शिक्षा व मदद के तौर पर 11 लाख 97 अधिकारियों का निपटारा किया गया । इसके अलावा रिश्वत देने वाले 12 हजार लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किये गये और प्रोक्यूरेटोरेट संस्थाओं को 2,365 लोगों को सौंपा गया।

- विज्ञापन -

Latest News