विज्ञापन

गाजा के राफा में इजरायली हवाई हमला,9 फिलिस्तीनियों की मौत व कई अन्य घायल

दक्षिणी गाजा शहर राफा पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम नौ फिलिस्तीनियों की मौत हो गयी।

गाजा: दक्षिणी गाजा शहर राफा पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम नौ फिलिस्तीनियों की मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों और चिकित्सा सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि एक इजरायली ड्रोन ने राफा के पूर्व में एक कब्रिस्तान के पास फिलिस्तीनियों की सभा को मिसाइल से निशाना बनाया।

हमले में छह लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा राफा के पूर्व में अल-जेनिना पड़ोस में एक इजरायली हमले में तीन फिलिस्तीनी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इजरायल के वित्त मंत्री बेजेलेल स्मोट्रिच ने मीडिया से कहा कि इजरायली सेना इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (हमास) के बुनियादी ढांचे को निशाना बना रही है।

सेना राफा, दीर अल-बलाह और मध्य गाजा पट्टी के अन्य शहरों को शामिल करने के लिए अपने अभियानों का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। इज़रायली सेना के प्रवक्ता अविचाई अद्राई ने एक्स पर एक बयान में पुष्टि की कि 162वीं ब्रिगेड ने बुधवार रात से मध्य गाजा पट्टी में सैन्य अभियान शुरू किया है।

Latest News