कराची पुलिस ने नवजात बच्चों की तस्करी में शामिल महिला को किया गिरफ्तार

कराची के पुलिस थाना खरादर ने नवजात शिशुओं की तस्करी में शामिल एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक नवजात बच्ची को बरामद किया है।

अमृतसर: कराची के पुलिस थाना खरादर ने नवजात शिशुओं की तस्करी में शामिल एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक नवजात बच्ची को बरामद किया है। गिरफ्तार महिला की पहचान फातिमा के रूप में हुई है, जो नर्सों, दाइयों और बाल तस्करों के सहयोग से अस्पतालों और गांवों से नवजात शिशुओं को खरीद कर आगे बेच देती थी। पुलिस स्टेशन के एसएचओ आगा रशीद ने खुलासा किया कि फातिमा ने हाल ही में थट्टा के एक गांव से 2 लाख रु पए में एक नवजात बच्ची खरीदी थी। उसे कराची में बेचने का इरादा था। खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फातिमा को गिरफ्तार कर लिया। नवजात बच्ची को बरामद कर लिया। शुरु आती पूछताछ में फातिमा ने आठ बच्चों की खरीद-फरोख्त की बात कबूल की है। बाल तस्करी के अवैध व्यापार में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने के लिए आगे की जांच की जाएगी। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं कराची की विशेष अदालत (नारकोटिक्स पदार्थों का नियंत्रण) ने ड्रग तस्करी मामले में एक व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई है। अदालत ने आरोपी कमर महमूद को ट्रैक्टर के टायरों में मादक पदार्थ छिपाकर 20 किलोग्राम हैरोइन की विदेश तस्करी के प्रयास का दोषी पाया। अदालत ने सह-अभियुक्त अतीक रहमान को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया क्योंकि अभियोजन पक्ष उसके खिलाफ अपना मामला साबित करने में विफल रहा। हालांकि, न्यायाधीश ने सीमा शुल्क अधिकारियों को आरोपी का निर्यात लाइसेंस रद्द करने का निर्देश दिया क्योंकि उसने कानून का उल्लंघन किया था।

- विज्ञापन -

Latest News