विज्ञापन

चीन और रूस के नेताओं ने एक दूसरे को नव वर्ष का बधाई संदेश भेजा

विदेश : चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने 31 दिसंबर को एक दूसरे को नव वर्ष का बधाई संदेश भेजा। इस मौके पर शी चिनफिंग ने चीन सरकार और चीनी लोगों की ओर से पुतिन और रूसी लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। शी चिनफिंग ने कहा कि इस साल.

विदेश : चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने 31 दिसंबर को एक दूसरे को नव वर्ष का बधाई संदेश भेजा। इस मौके पर शी चिनफिंग ने चीन सरकार और चीनी लोगों की ओर से पुतिन और रूसी लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। शी चिनफिंग ने कहा कि इस साल चीन और रूस के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ है और द्विपक्षीय संबंधों में नया महत्वपूर्ण मील का पत्थर भी है। तीन-चौथाई सदी के उतार-चढ़ाव के बाद चीन-रूस संबंध ज्यादा परिपक्व और स्थिर हुए हैं।

पिछले एक साल में हमने पेइचिंग, अस्ताना और कज़ान में तीन बार मुलाकात की और फोन व पत्र आदि माध्यमों से संपर्क कायम किया। हमने द्विपक्षीय संबंधों और समान दिलचस्पी वाले मुख्य अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों पर खुलकर बातचीत की और व्यापक सहमतियां कायम कीं। हमारे रणनीतिक नेतृत्व में चीन और रूस के बीच आपसी राजनीतिक विश्वास और रणनीतिक सहयोग उच्च स्तर की ओर बढ़ रहा है, पूर्वी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन पूरी तरह से जुड़ी हुई है और विभिन्न क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग में उपलब्धियां हासिल हुईं। चीन-रूस सांस्कृतिक वर्ष शुरू होने से दोनों देशों के बीच पीढ़ी दर पीढ़ी मित्रता का बंधन और मजबूत हुआ। ब्रिक्स तंत्र और शांगहाई सहयोग संगठन की अध्यक्षता में दोनों पक्षों ने एक दूसरे का समर्थन किया और “वैश्विक दक्षिण” देशों के बीच एकता व सहयोग बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान किया।

शी चिनफिंग ने आगे कहा कि वर्ष 2025 चीन की 14वीं पंचवर्षीय योजना का अंतिम साल है और विश्व फासिस्ट विरोधी युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ भी है। चाहे अंतर्राष्ट्रीय स्थिति में कितना भी बड़ा परिवर्तन क्यों न हो, चीन हमेशा अविचल रूप से सुधार को समग्र तौर पर गहराएगा, चीनी शैली का आधुनिकीकरण बढ़ाएगा और विश्व शांति व विकास बढ़ाएगा। विश्वास है कि चीन और रूस के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग भी विकास के नए अवसर आएंगे। मैं आप के साथ घनिष्ठ आदान-प्रदान कायम रखना चाहता हूं और नए युग में चीन-रूस संबंध बढ़ाना चाहता हूं।

वहीं, पुतिन ने शी चिनफिंग को नव वर्ष और वसंत त्योहार की शुभकामनाएं दीं और चीनी लोगों के खुशहाल व स्वस्थ होने की कामना की। पुतिन ने कहा कि खत्म होने वाले इस साल में रूस और चीन ने धूमधाम से चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ और रूस-चीन कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मनाई। हमने तीन बार सफल मुलाकातें कीं, जिससे नए युग में रूस-चीन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विकास में नई उपलब्धियां मिलीं। व्यापार, ऊर्जा, परिवहन और तकनीक आदि क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच आपसी लाभ वाला सहयोग सुव्यवस्थित से बढ़ रहा है।

नए साल में मैं राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ करीबी कामकाजी संपर्क बनाए रखना चाहता हूं और द्विपक्षीय संबंधों व विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का विकास बढ़ाना चाहता हूं। इसके साथ मैं यूएन, ब्रिक्स, एससीओ और जी20 आदि बहुपक्षीय मंचों पर दोनों देशों के बीच संपर्क भी मजबूत करना चाहता हूं। यह न सिर्फ दोनों देशों के लोगों के हित में है, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सुरक्षा व स्थिरता के लिए भी लाभदायक है। उसी दिन चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग और रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल व्लादिमीरोविच मिशुस्टिन ने भी एक दूसरे को नव वर्ष का बधाई संदेश भेजा। 

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Latest News