विज्ञापन

Lebanon: बंदूकधारी व्यक्ति ने अमेरिकी दूतावास पर किया हमला,आरोपी गिरफ्तार

एक बंदूकधारी हमलावर ने बेरूत के निकट अमेरिकी दूतावास पर हमला करने का प्रयास किया।

बेरूत: एक बंदूकधारी हमलावर ने बेरूत के निकट अमेरिकी दूतावास पर हमला करने का प्रयास किया। लेबनान की सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी। लेबनान की सेना ने बयान में बताया कि जवाब में सैनिकों ने एक हमलावर पर गोली चला दी। सेना ने हमलावर की पहचान के बारे में सिर्फ इतना बताया है कि वह सीरिया का नागरिक है। सेना की गोली से घायल हुए हमलावर को अस्पताल ले जाया गया।

स्थानीय मीडिया की खबरों में बताया गया कि बेरूत के उत्तर में एक उपनगर में अमेरिकी राजनयिक मिशन के पास लगभग आधे घंटे तक गोलीबारी हुई। अमेरिकी दूतावास ने बताया कि दूतावास के प्रवेश द्वार पर सुबह हुए हमले में उनके किसी भी कर्मचारी के हताहत होने की सूचना नहीं है और घटना की सूचना मिलते ही लेबनान के सैनिक तथा दूतावास के सुरक्षाकर्मी तुरंत सक्रिय हो गए।

Latest News