वारसॉ: पोलैंड की राजधानी वारसॉ के एक शॉपिंग सेंटर में भीषण आग लग गयी है तथा इसके कारण स्थानीय निवासियों को घर के अंदर रहने और खिड़कियां-दरवाजे बंद रखने के लिए कहा गया है।
पोलैंड के सरकारी सुरक्षा केंद्र (आरसीबी) ने रविवार को यह जानकारी दी। उसने बयान जारी करके कहा, “ध्यान दें, वारसॉ में मैरीविल्स्का स्ट्रीट 44 पर शॉपिंग सेंटर में आग लग गयी है। आग वाली जगह के करीब न जायें। अगर आप घर पर रह सकते हैं तो अंदर ही रहें और खिड़कियां बंद कर लें।”