विज्ञापन

Malaysia में गैस पाइप फटने से लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां

मलेशिया में कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में एक उपनगर में संभवत: गैस पाइप फटने से मंगलवार को भीषण आग लग गई।

- विज्ञापन -
कुआलालंपुर: मलेशिया में कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में एक उपनगर में संभवत: गैस पाइप फटने से मंगलवार को भीषण आग लग गई। जिसके कारण आसपास के घरों को खाली कराना पड़ा। मध्य सेलंगोर राज्य के ‘पुत्र हाइट्स’ में एक गैस स्टेशन के पास लगी आग की ऊंची लपटें कई किलोमीटर तक दिखाई दे रही थीं। सेलंगोर के दर्जनों दमकल कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है।
बता दें कि, अग्निशमन विभाग के निदेशक वान मोहम्मद रजाली वान इस्माइल के हवाले से बताया कि दमकल कर्मियों के अनुसार, आग संभवत: पाइपलाइन फटने से लगी। इस बारे में अभी कोई और जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है।

Latest News