विज्ञापन

Maryam Nawaz Sharif बनीं Pakistan के Punjab प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री

मरियम नवाज शरीफ पीटीआई-सर्मिथत सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के राणा आफताब को हराकर राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री बनीं।

- विज्ञापन -

लाहौरः पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी एवं मरियम नवाज शरीफ सोमवार को पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं। पीएमएल-एन की 50-वर्षीया वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (पीटीआई)-सर्मिथत सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के निर्वाचित प्रतिनिधियों के बहिर्गमन के बीच मुख्यमंत्री पद का चुनाव जीता।

मरियम नवाज शरीफ पीटीआई-सर्मिथत सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के राणा आफताब को हराकर राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री बनीं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की आबादी 12 करोड़ है। मुख्यमंत्री पद के चुनाव के लिए पंजाब प्रांत के विधानसभा पहुंचने से पहले अपनी मां कुलसूम नवाज की जाति उमरा स्थित कब्र पर गईं।

सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट के जरिये पीएमएल-एन ने जानकारी दी कि मरियम नवाज ने अपने दादा-दादी की कब्र का भी दौरा किया। पीएमएल-एन ने चुनाव से पहले सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, कि हमारे देश के इतिहास में पहली बार, एक महिला पंजाब की मुख्यमंत्री बनेगी। मरियम नवाज पंजाब की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाली पहली महिला होंगी।

Latest News