अमृतसर। पाकिस्तान के साहीवाल शहर के पाकपट्टन के मोहल्ला अजीजाबाद में घरेलू विवाद में एक महिला ने बहू का कान काटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पड़ोसियों की शिकायत पर फरीद नगर पुलिस ने सास सकीना बीबी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता रुखसाना बीबी को गंभीर हालत में जिला मुख्यालय (डीएचक्यू) अस्पताल में भर्ती कराया गया। 26 साल की रुखसाना बीबी ने 4 साल पहले अपने चचेरे भाई से शादी की थी। उसके भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन ने कई बार शिकायत की थी कि उसकी सास मामूली विवादों पर उसका शारीरिक शोषण करती थी और उसका अपमान करती थी।