Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

“बेल्ट एंड रोड”से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री “रोड टू प्रॉस्पेरिटी” का बहुभाषी प्रकाशन किया गया जारी

तीसरेबेल्ट एंड रोडअंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच के आयोजन के अवसर पर 16 अक्तूबर को चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने पेइचिंग में बड़े पैमाने पर डॉक्यूमेंट्री “रोड टू प्रॉस्पेरिटी” के बहुभाषी प्रकाशन का विश्व प्रीमियर समारोह आयोजित किया। सीपीसी केंद्रीय समिति के प्रचार-प्रसार मंत्रालय के उप मंत्री, सीएमजी के महानिदेशक शन हाईश्योंग ने इसमें भाग लिया और भाषण भी दिया। साथ ही उन्होंने सीएमजी के उप महानिदेशक हू चिनच्युन, चीनी राष्ट्रीय विकास और रूपांतरण कमेटी के महासचिव वू हाओ आदि संबंधित अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बहुभाषी प्रकाशन “रोड टू प्रॉस्पेरिटी” का वैश्विक प्रीमियर लॉन्च किया।

शन हाईश्योंग ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा पेश की गयीबेल्ट एंड रोडके संयुक्त निर्माण की पहल की दसवां वर्षगांठ के मौके पर डॉक्यूमेंट्री “रोड टू प्रॉस्पेरिटी” के बहुभाषी प्रकाशन का विश्व प्रीमियर हो गया है। इस डॉक्यूमेंट्री में जोश और सपने से भरी रेशम मार्ग की कहानियां शामिल हैं। चीनी कहानी निश्चित रूप से दुनिया भर के लोगों के दिलों में और अधिक शानदार ढंग से खिलेगी। 

गौरतलब है कि हाल के कई वर्षों में सीएमजी ने बड़ी संख्या में उच्च-गुणवत्ता वाले कॉलम और कार्यक्रम बनाए हैं जिनका देश और विदेश में व्यापक प्रभाव पड़ा है। और उसने दर्शकों को चीन और दुनिया को समझने में मदद करने के लिए ज्वलंत कहानियों का उपयोग किया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version