New Zealand Bus Accident : न्यूजीलैंड में बुधवार को विदेशी पर्यटकों को लेकर जा रही एक बस की दो अन्य वाहनों से टक्कर के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए, जिन्हें अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
एम्बुलेंस सेवा ने बताया कि ‘
नॉर्थ आईलैंड’ के वाइकाटो क्षेत्र में हुई दुर्घटना में घायल दो लोगों की हालत गंभीर है तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं। तीनों वाहनों की टक्कर का कारण पता नहीं चल पाया है। ग्रामीण राजमार्ग पर हुई घटना के वक्त मौसम ठीक था।
न्यूजीलैंड की पुलिस ने पुष्टि की है कि दुर्घटनाग्रस्त हुई इस छोटी बस में चालक के अलावा 11 विदेशी पर्यटक थे जबकि अन्य दो वाहनों में तीन लोग सवार थे। अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि पर्यटक किस देश से थे, या मरने वाला व्यक्ति किस वाहन में यात्र कर रहा था।
सेंट जॉन एम्बुलेंस के अनुसार, घायल लोगों को हवाई और सड़क मार्ग से ‘नॉर्थ आईलैंड’ के अस्पतालों में पहुंचाया गया। घटना के बाद हैमिल्टन शहर से 50 किलोमीटर दूर ग्रामीण राजमार्ग के दुर्घटना स्थल पर सड़क बंद है।