कराचीः पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सुप्रीमो नवाज शरीफ पर स्पष्ट रूप से निशाना साधते हुए कहा कि देश का अगला प्रधानमंत्री लाहौर से नहीं होगा। उन्होंने संकेत दिया कि उनकी पार्टी अगले साल आठ फरवरी को होने वाला आम चुनाव ‘‘अपने दम पर’’ लड़ेगी। खबराें के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) (35) ने यह भी स्पष्ट किया कि PPP को आगामी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए किसी और की मदद लेने की आवश्यकता नहीं है।
We are now on WhatsApp. Click to join
बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने कहा, कि ‘जब चुनाव की बात आती है, तो हम (PPP) केवल पाकिस्तान के लोगों से मदद मांगते हैं। हम किसी और से कोई उम्मीद नहीं करते.. प्रधानमंत्री केवल वही व्यक्ति बनेगा, जिसे पाकिस्तान के लोग चुनेंगे और मेरा मानना है कि इस बार देश का प्रधानमंत्री लाहौर से नहीं होगा।’’ बिलावल भुट्टो जरदारी ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है, जब PPP ने रविवार को सिंध के 14 जिलों में हुए उपचुनावों में बड़ी जीत हासिल की। उनके पिता एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और नवाज शरीफ के बीच इससे कुछ सप्ताह पहले टेलीफोन पर बातचीत हुई थी। शरीफ चार साल के स्व-निर्वासन के बाद देश लौटे हैं। इस बातचीत ने दोनों दलों के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन की अटकलों को हवा दे दी थी।
बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने रविवार को स्थानीय सरकार के उपचुनाव में PPP की जीत को केवल एक शुरुआत बताया और कहा, ‘‘लोगों ने (मतदान के जरिए) यह साबित कर दिया कि वे PPP के साथ हैं।’’ उन्होंने कहा, कि ‘भले ही हमारे (राजनीतिक) विरोधी (हमारे खिलाफ) एकजुट हो जाएं, वे पीपीपी को हरा नहीं पाएंगे।’’ आसिफ अली जरदारी ने भी कहा, ‘‘आठ फरवरी का सूरज बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) की जीत की खबर के साथ उगेगा। लोगों की पीड़ा के दिन लगभग समाप्त हो गए हैं, क्योंकि PPP उनकी समस्याओं को खत्म कर देगी।’’