Testing of new aircraft missiles : उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने नई विमान मिसाइलों का परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया ने यह दावा ऐसे समय किया है जब हाल ही में उसकी सेना ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास के खिलाफ गंभीर कदम उठाने की धमकी दी है। उत्तर कोरिया इन सैन्य अभ्यासों को अपने ऊपर आक्रमण करने का पूर्वाभ्यास मानता है। उत्तर कोरिया की आधिकारिक ने कहा कि मिसाइल परीक्षण गुरुवार को देश के नेता किम जोंग उन की निगरानी में किए गए।
इसमें कहा गया है कि ये मिसाइलें उत्तर कोरिया के लिए “एक अन्य प्रमुख रक्षात्मक हथियार प्रणाली” हैं। यह मिसाइल प्रक्षेपण इस वर्ष उत्तर कोरिया का छठा हथियार परीक्षण है। यह परीक्षण उसी दिन किया गया जिस दिन अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई सेनाओं ने अपना वार्षिक ‘फ्रीडम शील्ड कमांड पोस्ट’ अभ्यास समाप्त किया।
अमेरिका और दक्षिण कोरियाई अधिकारी अपने संयुक्त सैन्य अभ्यासों को रक्षात्मक प्रकृति का बता रहे हैं, लेकिन उत्तर कोरिया इन्हें अपनी सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बता रहा है। उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को अमेरिका और दक्षिण कोरिया पर संयुक्त सैन्य अभ्यास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों को नष्ट करने के लिए भूमिगत सुरंगों को ध्वस्त कर रहे हैं। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यदि अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने फिर से ऐसी “उकसाने वाली कार्रवाई” की तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे।