अमेरिका के मध्य फ्लोरिडा स्थित झील के ऊपर मंगलवार को दो विमानों के टकराने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पॉल्क काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रमुख स्टीव लेस्टर ने बताया कि विंटर हेवन स्थित लेक हार्ट्रिज में हुए हादसे में लापता लोगों की तलाश के लिए एक अभियान शुरू किया गया है।
उन्होंने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि घटना ऑरलैंड से 65 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम स्थित विंटर हेवन में हुई। अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन ने दुघर्टनग्रस्त एक विमान की पहचान ‘पाइपर जे3 फ्लोप्लेन’ के तौर पर की है जबकि दूसरे विमान के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिली है। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें इस बारे में भी जानकारी नहीं मिली है कि विमान में कितने लोग सवार थे और विमान ने कहां से उड़ान भरी थी।