पाकिस्तानी नौसेना ने अरब सागर में नाव से 280 किलो मादक पदार्थ किया जब्त

पाकिस्तानी नौ सेना बयान के अनुसार मंगलवार को जहाज पर क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा गश्त में तैनात तटरक्षकों ने समुद्र में मछली पकड़ने वाली एक संदिग्ध नाव को रोका और तलाशी के दौरान उसमें से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त किया है। बयान के अनुसार बरामद किए गए नशीले पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में.

पाकिस्तानी नौ सेना बयान के अनुसार मंगलवार को जहाज पर क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा गश्त में तैनात तटरक्षकों ने समुद्र में मछली पकड़ने वाली एक संदिग्ध नाव को रोका और तलाशी के दौरान उसमें से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त किया है।

बयान के अनुसार बरामद किए गए नशीले पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर आंकी गयी है। पाकिस्तानी नौसेना ने उस नाव को भी जब्त कर लिया और उसमें सवार चालक दल के सदस्यों को गिरफ्तार किया तथा कानूनी कार्यवाही के लिए उन्हें पाकिस्तान की प्रवर्तन एजेंसियों को सौंप दिया। पकड़े गए आरोपियों की संख्या और उनकी पहचान का खुलासा नहीं हुआ है। बयान में कहा गया कि पाकिस्तानी नौसेना ने मादक पदार्थ रोधी सफल अभियान चलाकर इस बात की पुष्टि की है कि देश की नौसेना अपने समुद्री क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।

- विज्ञापन -

Latest News